पीएम ने दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर एक नए सांसदों के भवन का उद्घाटन किया। संसद सदस्यों को जल्द ही नया आवास मिलेगा, क्योंकि PM Modi ने सोमवार को सांसदों के लिए नए 184 फ्लैट्स का उद्घाटन किया. परिसर में सांसदों को आवंटित फ्लैट्स का क्षेत्रफल 461.5 वर्ग मीटर होगा. ये सभी फ्लैट टाइप 8 कैटेगरी के हैं. सांसदों के लिए ये नया आवास फ्लैट्स के रूप में होगा. इस परिसर में चार आवासीय टावर हैं, जिनमें से प्रत्येक में 23 मंजिलें हैं और इसमें 184 फ्लैट हैं. प्रत्येक टावर में दो बेसमेंट और एक फायर सिक्योरिटी फ्लोर है.
