NEET Result 2024: NEET नतीजों (neet result) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन (neet student protest) के बीच, परीक्षा (neet exam) की तरयारी में जुटे छात्र अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं। कई छात्रों का दावा है कि NEET परिणामों (neet result 2024) की घोषणा के बाद वे निराशा महसूस कर रहे हैं और उन्हें अपने अगले कदम के बारे में कोई जानकारी (neet news) नहीं है।