12वीं कक्षा के इतिहास , नागरिक शास्त्र (Civics) और हिंदी के सिलेबस में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कुछ चीजे बादल दी हैं। बता दें कि बीते वर्ष ही NCERT की किताबों में कई बड़े बदलाव किए गए थे, जो इस वर्ष छप के आई नई NCERT किताबों में देखने को मिल रहा है। NCERT के प्रमुख सकलानी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा- विषय विशेषज्ञ पैनल ने गांधी पर कुछ ग्रंथों को हटाने की सिफारिश की थी। इसे पिछले साल ही स्वीकार किया गया था। तर्कसंगत सामग्री की सूची में इसका उल्लेख नहीं किया गया हो सकता है। एनसीईआरटी के प्रमुख से जब यह पूछा गया कि क्या अन्य विषयों और कक्षाओं के लिए ऐसी और सामग्री हैं, जिन्हें हटा दिया गया है और युक्तिकरण के दौरान घोषित नहीं किया गया था, ने कहा, “रातोंरात कुछ भी नहीं गायब नहीं किया जा सकता है, इसके लिए उचित प्रक्रियाएं हैं और पेशेवर नैतिकता का पालन करना होता है। इसके पीछे जानबूझकर कुछ भी नहीं है।”