बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब के इर्द-गिर्द फैले भ्रम पर माफी मांगी है। उन्होंने इसके साथ ही उसे वापस लेने का ऐलान भी किया है। ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ: ए मेमॉइर’ में उन्होंने अपनी जिंदगी के निजी किस्सों को जगजाहिर किया था, जिसके अंश बीते हफ्ते सामने आए थे।