Maharashtra Water Crisis: Nashik के Khokarviheer Village में गहराया जल संकट| REPORT

Maharashtra Water Crisis: हमारा देश आज इतना आगे बढ़ गया है कि रोबोट्स और AI की बात करता है. लेकिन जहां एक तरफ देश अलग-अलग क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नासिक (Nashik) का ये खोकरविहीर गांव (Khokarviheer Village) वो तस्वीर पेश करता है, जहां लोगों की बुनियादी पानी की जरूरत भी पूरी नहीं हो पा रही है. एएनआई की टीम लगातार इन लोगों तक

पहुंच रही है. जिसके जरिए वे भी अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं.

और पढ़ें