RapidX Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज गाजियाबाद में साहिबाबाद से रैपिडX (Rapid X) का उद्घाटन किया. यह देश की पहली रैपिड ट्रेन है, जो दिल्ली और मेरठ (Delhi Meerut RRTS) को जोड़ने के लिए बनाई जा रही है. आज पीएम मोदी ने इसके साहिबाबाद से दुहाई डिप्पो तक के खंड का उद्घाटन किया. 17 किमी के इस सफर के लिए यात्रियों को 50 रुपये किराया चुकाना होगा. जबकि प्रीमियम क्लास के लिए इसी 17 किमी का किराया 100 रुपये तय किया गया है. रैपिडX ट्रेन और उसके स्टेशनों पर कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. लेकिन इसपर अब मनोज झा का बयान आया है सुनिए क्या कहा उन्होंने. आज यानी 20 अक्टूबर को देश को पहली रैपिड रेल(rapid x train) मिल गई है… ये ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक चलेगी… दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर(rapid x train delhi to meerut) का यह पहला सेक्शन है… जिसकी लंबाई 17 किमी है…इस रूट पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं…इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने किया…इस दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) और गाजियाबाद से सांसद बीके सिंह(BK Singh) भी मौजूद रहे… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में रैपिड ट्रेन(rapid train) में क्या खास है…