Munawwar Rana Death: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का रविवार यानी 14 जनवरी को निधन (munawwar rana death news) हो गया… जानकारी के मुताबिक… 71 साल की उम्र में उन्होंने (munawwar rana) अंतिम सांस ली… लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences) में उनके कैंसर का ईलाज पिछले कुछ समय से चल रहा था… मुनव्वर राणा (munawwar rana) को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था… हालांकि सरकार से नाराज़गी जताते हुए उन्होंने अपना अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया था…जिसके बाद वो विवादों में आए थे…
