Raigarh Fort Cloud Burst: महाराष्ट्र में इस समय बारिश (maharashtra rains) काल बनी हुई है… कभी ना रुकने वाली मुंबई आज बारिश (mumbai rains) के कारण थमी हुई है… मुंबई में इतनी ज्यादा बारिश (mumbai rain) हो रही है कि मुंबई की लोकल भी पटरियों पर नहीं दौड़ पा रही है… .यहां तक कि बारिश के कारण मुंबई के स्कूल.. कॉलेज…ऑफिस सब बंद कर दिए गए है… देश की आर्थिक राजधानी स लगातार तरह तरह के दिल दहलाने वाले वीडियो (flood viral video) सामने आ रहे हैं.. इस बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ (raigarh) से खौफनाक वीडियो सामने आया है…। रविवार को इलाके में बादल फटने जैसी बारिश हुई और इस दौरान रायगढ़ किला में घूमने वाले पर्यटक तेज बहाव में फंस गए….। आधे घंटे की बारिश के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के किले (raigarh fort) की सीढ़ियों पर झरने जैसा नजारा बन गया, जिनमें किला घूमने आए पर्यटक अटक गए।,,,, गनीमत ये रही कि सीढ़ियों पर लोहे की चेन लगी थी, जिसके सहारे उन्होंने खुद को संभाला। कई लोग इस तेज धार में लड़खड़ाने लगे, जिसे वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने बचा लिया।…
