Arshdeep Singh Bowling: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शनिवार यानी 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 14 रन से मात देकर सीजन में चौथी जीत हासिल की… वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए… जवाब में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस केवल 201 रन बना सकी… इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की(Arshdeep Singh Bowling)… लेकिन उनकी दो गेंदे BCCI को 30 लाख रुपए की पड़ गई…