Mukhtar Ansari Funeral: माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है. मुख़्तार के जनाज़े ने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान कई लोगों ने नारेबाजी की जिसे लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी हुई है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.