Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (vip party) के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (mukesh sahani) के पिता जीतन सहनी (jitan sahani) की हत्या के मामले में बिहार पुलिस (bihar police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जीतन सहनी (jitan sahani) हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी (kaism ansari) को गिरफ्तार कर लिया है। काजिम अंसारी (kaism ansari) ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। दरभंगा के एसपी जे रेड्डी (sp j reddy) ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीतन सहनी (jitan sahani) की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि अभी और कई सारे लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई दूसरे लोगों पर निगरानी भी रखी जा रही है। Bihar News
