MUDA Scam: MUDA कथित जमीन घोटाला (MUDA Land Scam) मामले में…कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah News) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं…पिछले हफ्ते अदालत ने सिद्धारमैया के खिलाफ जांच के आदेश (siddaramaiah case) दिए थे…जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज (siddaramaiah ed case) कर लिया. इस पूरे मामले में परिवार का कनेक्शन सामने आया है…उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदी…और अपनी बहन पार्वती को उपहार में दी…इन सभी का नाम केस (Muda Scam Case) में शामिल किया गया है.