MP Elections 2023: मुरैना के दिमनी(morena dimani news) में वोटिंग के दौरान हिंसा देखने को मिली है. दिमनी(dimani news) में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आई है. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी(pm modi mp) ने मध्य प्रदेश(mp election) के मतदाताओं से वोट करने को कहा था. की है अपील… पीएम मोदी(pm modi) ने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें. लेकिन यहां लोगों ने आरोप लगाया की पुलिस ने रिपोर्ट लिखवाने से इंकार किया, हालांकि पुलिस का कुछ और कहना था… सुनिए