MP Bus Accident: Khargone में बस हादसा, 14 से ज्यादा लोगों की मौत, सरकार ने किए मुआवजे का ऐलान

MP Bus Accident: मध्य प्रदेश(madhya pradesh) में मंगलवार यानी 9 मई की सुबह बड़ा हादसा हुआ है… मध्य प्रदेश के खरगोन(khargone) में इंदौर(indore) की ओर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई… इस हादसे में 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है… जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं… हादसे का शिकार हुई बस(bus accident news) में करीब 50 यात्री सवार थे… बस में फंसे लोगों को

निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कहां हुआ है ये हादसा और कैसे…

और पढ़ें