Himachal Floods 2023: हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh news) में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन(landslide in himachal) के बाद आज शिमला(shimla) के समर हिल इलाके में एक मंदिर ढह जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। सीएम सुखविंदर सुक्खूcm sukhvinder singh sukhu) मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh flood) के सोलन जिले के जादोन गांव में आज तड़के बादल फटने(himachal cloudburst) से सात लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है।