बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उनकी शवयात्रा के दौरान जमकर बवाल, गोलीबारी और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन को हालात संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। दुलारचंद यादव की हत्या गुरुवार को उस वक्त हुई थी जब वे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के साथ चुनावी प्रचार में शामिल थे।
