श्रीलंकाई अधिकारियों ने मंगलवार को देश में फैली अशांति को शांत करने के लिए शूट-ऑन-विज़न आदेश जारी किए,24 घंटे के अंदर साइक्लोन आसानी ने अपना रास्ता बदल लिया है। मंगलवार तक ये उम्मीद जताई जा रही थी कि असानी ओडिशा और बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा लेकिन चक्रवात असानी ने अपना रुख आंध्र प्रदेश की ओर कर लिया है।