Modi Cabinet Ministers 2024: रविवार शाम नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है… रविवार शाम 7.15 पर नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली… और अपने साथ अन्य 71 सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई। महिला मंत्रियों में इस समय जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है…वो हैं.. निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) और … अन्नपूर्णा देवी. अन्नपूर्णा देवी की राजनीति में एंट्री उनके पति रमेश यादव (ramesh yadav) की मृत्यु के बाद हुई….। 1998 में अन्नपूर्णा देवी ने राजनीति में प्रवेश किया…। उनके राजनैतिक करियर की शुरुआत आरजेडी से हुई….। आरजेडी से ही उनके पति भी नेता थे।…. अन्नपूर्णा देवी (annapurna devi) झारखंड के कोडरमा से सांसद चुनी गई हैं…।
