Mirzapur Truck Accident: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मिर्जापुर से दिल दहला देने वाली खबर (mirzapur news) आई…भदोही मिर्जापुर बॉर्डर (mirzapur border) पर ट्रक और ट्रैक्टर की इतनी भीषण टक्कर (truck tractor accident) में हुई कि 10 लोगों की मौत हो गई.ट्रैक्टर में कुल 13 लोग सवार होकर भदोही से बनारस (banaras) की तरफ जा रहे थे…तभी बीच रास्ते में एक बेकाबू ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि ट्रैक्टर के परखच्छे उड़ गए…हादसे की तस्वीरें डराने वाली है…हाइवे पर रात एक बजे ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर चढ़ गया…ट्रैक्टर में आराम कर लोग 15 फीट दूर उछलकर गिर पड़े…एक्सिडेंट के उस मंजर की तस्वीरें भयानक है.