Middle East War: मिडिल ईस्ट पर युद्ध का साया! ईरान की चाल, अमेरिका की ताकत और इजरायल का नया डर, समझें.अमेरिका और ईरान के बीच किस बात को लेकर है विवाद, कब से चली आ रही है ये दुश्मनी.पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव… अरब देशों में खामोशी, उबल रहे भारत के पड़ोसी इस्लामिक देश, इजरायल के खिलाफ नफरत देखिए,गाजा में इजरायली हमले को लेकर अरब देशों में शांति हैं… लेकिन इस वक्त दक्षिण एशिया के इस्लामिक देश खूब उबल रहे हैं… बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे देशों में इजरायल के खिलाफ जबरदस्त नफरत की आंधी चल रही है… जानकार मानते हैं इन देशों का वश चले तो ये इजरायल का नामोनिशान मिटा दें