करीब एक साल से ज्यादा समय से चल रहा फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग… में अब नया मोड़ आ गया है…दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते ने इस अब शांत कर दिया है…लेकिन अब भी वहां बेघर हुए लोगों को लेकर… कई सवाल खड़े हो रहे हैं… गाजा पट्टी के तबाही के बाद वहां के लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है…और अब इजरायल इसे पुरी छोड़ने
… और पढ़ें