करीब एक साल से ज्यादा समय से चल रहा फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग… में अब नया मोड़ आ गया है…दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते ने इस अब शांत कर दिया है…लेकिन अब भी वहां बेघर हुए लोगों को लेकर… कई सवाल खड़े हो रहे हैं… गाजा पट्टी के तबाही के बाद वहां के लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है…और अब इजरायल इसे पुरी छोड़ने के मूड में नहीं है…ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया प्लान बनाया है…जिसको लेकर मीडिल इस्ट के सभी देश डरे हुए हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान ? और क्यों डरे हुए हैं मुस्लिम देश ?