McDonald Outlets Drop Tomatoes From Menu as Tomato Prices Soar: टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। बाजार में टमाटर की कीमतें (Tomatos Price Hiked) कई जगहों पर 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं। टमाटर की कीमतें इतनी बढ़ने की वजह से देश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों के अपने अधिकांश रेस्तरां में खाने के सामान में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। फास्ट फूड चेन की बड़ी कंपनी मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) ने भी अपने बर्गर और रैप्स से टमाटर (Tomatos) हटा दिए हैं। इससे लोग नाराज हैं।
