Manipur Violence: ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर(olympic medal winner) और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम(mary kom) ने अपने गृह राज्य मणिपुर(manipur violence news) में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी(st demands manipur) में शामिल करने के विरोध में व्यापक हिंसा(manipur protest) के बीच मदद की गुहार लगाई है. मैरी कॉम ने लोगों से शांत रहने की अपील भी की है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे मणिपुर की स्थिति के बारे में अच्छी नहीं लग रही है. बीती रात से स्थिति बिगड़ी हुई है. मैं राज्य और केंद्र सरकार से स्थिति के लिए कदम उठाने और राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील करती हूं. मैरी कॉम ने रात में पीएम नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) से मदद के लिए एक ट्वीट भी किया था.’