Manoj Jha On PM Modi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर, 2024 से पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) कराने का आदेश दिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद चुनाव आयोग इसको लेकर कभी भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह बताना भी जरूरी है कि 5 अगस्त, 2019 में आर्टिकल 370 (Article 370) निरस्त होने के बाद यह पहला चुनाव होगा। लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कश्मीर (PM Modi Kashmir Visit), प्रधानमंत्री की इस रैली (PM Modi Rally) में सरकारी अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों सहित लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की खबर है, पिछली बार पीएम मोदी ने कश्मीर (PM Modi In Srinagar) का दौरा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले राज्य के सभी तीन क्षेत्रों के अपने दौरे के हिस्से के रूप में फरवरी 2019 में किया था। अप्रैल 2022 में, उन्होंने जम्मू में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित किया था। लेकिन मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कैसे तय चुनाव के वक्त BJP का रवैया रहा है, PM Modi के इस दौर पर क्या कुछ कहा, सुनिए.