Manipur Violence: मणिपुर के कई हिस्सो में एक बार हिंसा(manipur danga) भड़क गई है…शांति बहाली के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं… इसके बावजूद 2 लोगों की मौत हो चुकी है… यही नहीं सेना(kuki military) ने 40 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराए हैं…मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह(cm n biren singh) ने बताया कि… सुरक्षाबलों ने जातीय दंगों से घिरे उत्तर पूर्वी राज्य में शांति बहाली एक अभियान शुरू किया है… जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है…
