भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर(Manipur) के इंफाल(Imphal) में बीते दिनों तनाव बना रहा, हिंसा की खबरें भी सामने आयीं। गम्भीरता को देखते हुये केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक ने राज्य(State) में शांति स्थापित करने के कई तरह के उपाय किये। इसके तहत चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी और प्रशासन की तरफ से राज्य में लगातार चौकसी रखी जा रही है।