Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल पश्चिम में मंत्री नेमचा किपगेन(nemcha kipgen) के आवास को बुधवार को जला दिया गया. उपद्रवियों ने मंत्री नेमचा किपगेन(minister nemcha kipgen) के सरकारी आवास को जला दिया. सूत्रों के मुताबिक घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. बता दें कि मणिपुर(manipur danga) में भड़की ताजा हिंसा में कांगपोकपी जिले के खमेनलोक इलाके के एक गांव में मंगलवार को बदमाशों के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.बता दें कि हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य(gujarat rajasthan) में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. कानून व्यवस्था को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में टेंग्नौपाल और इंफाल पूर्वी जिलों से आग्नेयास्त्र और 63 गोला बारूद बरामद किया गया है.