Manipur Drone Attack: इंफाल (Imphal) में फिर भड़की हिंसा। 24 घंटे में हिंसा (Manipur Violence) की दो घटनाएं हुईं जिसमें से एक घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई। दूसरी घटना में कोत्रुक और कडांग बांड में हुई। स्थानीयों का दावा है कि उग्रवादियों ने हमले के लिए “ड्रोन” (Manipur Drone Attack) का इस्तेमाल किया है। घटनास्थल पर बम के भी अवशेष मिले हैं जिसके बाद से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है।