Manipur Violence के बीच Bihar के छात्र लौट रहे अपने घर, कैसे हैं हालात, सुनाई आपबीती?

Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) में भड़की हिंसा के बीच लगातार अलग-अलग राज्यों के लोगों का वहां से निकलना जारी है। बिहार (Bihar) के भी कई छात्र मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में बिहार के जो बच्चे पढ़ रहे थे उन्हें बिहार सरकार सकुशल वापिस लाने में जुटी है। छात्रों का जत्था बिहार (Bihar Students) पहुंचने से पहले उनके एयरपोर्ट पर तांक लगा रहे थे की कब वो वापस आएंगे।