Mamta banerjee on GST : कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस पार्ट्री (TMC) ने शहीद दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया था… इस आयोजन के दौरान काफी बारिश हुई… भारी बारिश के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, भाजपा (BJP) हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है…. बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश की लेकिन हरा नहीं सकी… 2021 में जनता ने उन्हें दिखा दिया है के वो किसे सहयोग करती है…
