Mama Pagare Saree Viral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीर शेयर करने के आरोप में ठाणे में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक कांग्रेस पदाधिकारी को सार्वजनिक रूप से साड़ी पहना दी। भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी ने मंगलवार को इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी मामा उर्फ प्रकाश पगारे द्वारा प्रधानमंत्री को बदनाम करने के प्रयास के जवाब में ऐसा किया गया था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।