भाजपा शासित केंद्र पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के तीखे व्यंग्य ने एक बार फिर पूरे सदन को झकझोर कर रख दिया है। राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रमुख ने बीजेपी सांसदों पर चुटकी लेते हुए कहा, “उनमें से आधे कांग्रेस से थे।” उन्होंने न केवल बीजेपी सांसदों की खिल्ली उड़ाई, बल्कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर भी हास्यपूर्ण कटाक्ष किया।