Maldives Controversy: मालदीव-भारत (maldives vs india) के बीच चल रहे विवाद (maldives vs lakshadweep) के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (president muizzu) ने चीन से बड़ी अपील की है। मोहम्मद मुइज्जू (muizzu) ने चीन से मालदीव में अधिक पर्यटकों को भेजने की अपील की है। चीन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मोहम्मद मुइज्जू (mohamed muizzu) ने मंगलवार को मालदीव (maldives) बिजनेस फोरम में संबोधन के दौरान चीन को करीबी सहयोगी बताया। उन्होंने कहा कि चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और साझेदारों में से एक बना हुआ है। मोहम्मद मुइज्जू (muizzu) ने कहा, “कोविड से पहले चीन हमारा (मालदीव का) (maldives news) नंबर एक बाजार था और मेरा अनुरोध है कि हम चीन को इस स्थिति को फिर से हासिल करने के लिए प्रयास तेज करें।” मालदीव मीडिया (maldives media) ने बताया कि दोनों देशों ने हिंद महासागर द्वीप में एक पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए 50 मिलियन अमेरीकी डालर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं। सुनिए क्या बोले दानिश अली