Maldives vs India: मोहम्मद मुइज्जू (mohamed muizzu) जब से मालदीव के राष्ट्रपति (Maldives President) चुने गए, तब से भारत के साथ इस देश के रिश्तों में तनाव आ गया। आते ही उन्होंने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन (India Out) का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि अपने यहां उन्हें किसी दूसरे मुल्क की मौजूदगी नहीं चाहिए। मुइज्जू (mohamed muizzu) ने भारतीय सैनिकों को हटाने की डेडलाइन दे दी है। इस वीडियो में हम आपको दोनों देशों की सैन्य ताकत बताएंगे।