Anantnag News: पानीपत (Panipat) में मेजर आशीष (major Ashish) की अंतिम यात्रा निकल रही है. उनके परिवार के साथ हजारों लोग सड़कों पर मेजर आशीष को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. हाथों में तिरंगा लेकर लोग भारत माता की जय के नारे लगाकर अपने लाल को अंतिम बार देखने पहुंचे हैं. अनंतनाग(anantnag) में एनकाउंटर जारी, एक सैनिक के लापता होने की खबर..बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह(manpreet singh), मेजर आशीष ढोंचक(major dhonchak), पुलिस उपाधीक्षक हुमायू भट(humayun bhat) और एक सैनिक शहीद हो गए थे।