Mahua Moitra News: “एथिक्स कमेटी जांच करेगी तभी सारे तथ्य सामने आएंगे”: महुआ मोइत्रा विवाद (Mahua Moitra Case) पर RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha)ने क्या कहा सुनिए. RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में कहा कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर लगे आरोपों की जांच एथिक्स कमेटी करेगी तभी सभी तथ्य सामने आएंगे. वह महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के साथ खड़े हैं. बीते तीन दिन से इस विषय को देख रहा हूं. एक वकील साहब का वक्तृत्व देखा. कल तक हिरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेस लेस कहा था. आज उनकी काव्यात्मक अलंकार वाली एक चिट्ठी आ जाती है. लेकिन ये स्पष्ट है कि जब आप सबसे ताकतवर आदमी पर सवाल उठाते हैं तो सवाल उठाने वाले शख्स के खिलाफ ही इतने गड्डे खोदे जाते हैं. मैं इस विषय को इस नजरिए से देखता हूं.