31 दिसंबर की रात जब देश नए साल के स्वागत की तैयारियां कर रहा था… तब महाराष्ट्र के जलगांव में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी और उनके परिवार को लेकर एक कार जलगांव के पलाढ़ी गांव से जा रही थी… रास्ते में कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे… मंत्री के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया लेकिन साइड नहीं मिली… ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता रहा… इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने गुस्से में आकर ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करना शुरू की…गाड़ी में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी होने के कारण कुछ शिवसैनिकों ने गाली-गलौज कर रहे युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी… इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए और यहीं से पथराव और आगजनी की घटना सामने आई…इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया…मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है…झगड़े की खबर लगने पर गांव के कुछ लोग और शिवसेना के कार्यकर्ता भी आ गए…इसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी… पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है…इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पलाढ़ी गांव में पथराव और आगजनी की…इस घटना में 12 से 15 दुकानें जल गईं हैं।
