महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत को तीन हफ्ते बीत गए हैं…खींचतान पहले महाराष्ट्र के सीएम को लेकर चल रही थी…जब पता चला कि फडणवीस ही सीएम बन गए हैं…तो फिर महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर अंदर खाने मतभेद होने लगे…रविवार 15 दिसंबर को फडणवीस की कैबिनेट टीम बनकर तैयार हो गई…लेकिन मंत्रियों के विभाग को लेकर सस्पेंस अगले 2-3 दिन तक रहेगा…नागपुर राजभवन में रविवार को 39 मंत्रियों ने शपथ ली…जिसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री शामिल थे.