Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(indian national congress) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले(supriya sule) ने 22 अगस्त को आरोप लगाया कि केंद्र(central government) की नीति किसानों के लिए पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण नीति है।सुप्रिया सुले(supriya sule) ने कहा, “4 महीने पहले मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल(piyush goyal) को ट्वीट किया था कि देश में अतिरिक्त प्याज उपलब्ध है और दुनिया में इसकी कमी है। लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों को प्याज निर्यात करने की इजाजत नहीं दी. केंद्र की नीति किसानों के लिए पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण नीति है…केंद्र सरकार किसान विरोधी है।’ ब्रिक्स शिखर सम्मलेन(brics summit 2023) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) और चीन के राष्ट्रपति शी-जिंगपिंग की संभावित मुलाकात को लेकर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी को शी-जिंगपिंग से चीन(china) की लद्दाख में घुसपैठ को लेकर सवाल उठाने चाहिए। और इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र(maharashtra news) में बढ़ती मंहगाई से त्रस्त लोगों के हालात पर अफसोस जताया। इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार की नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया।