Maharashtra Politics: महाराष्ट्र(maharashtra) में रविवार यानी 2 जून को एनसीपी नेता अजित पवार(ajit pawar) ने 30 से ज्यादा विधायकों के साथ शिंदे और बीजेपी सरकार(shinde bjp government) ज्वाइन कर लिया था… इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस(congress) के नेता बाला साहेब थोराट(balasaheb thorat) ने बीजेपी(bjp) पर तंज कसा है… उसने कहा है कि हमारे साथ जनता है… हम डरने वाले नहीं हैं….
