10 दिन से ज्यादा हो गए हैं…रोज महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर खबरें आती हैं…सियासी मुहल्लों में खबरें चलती हैं फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे…उधर एकनाथ शिंदे के विधायक शिंदे को ही मुख्यमंत्री चाहते हैं…लेकिन शिंदे कई बार कैमरे पर कह भी चुके है…कि मोदी-शाह जो तय करेंगे…वो उसके साथ हैं…सीएम फेस को लेकर महाराष्ट्र से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है…लेकिन हल निकलने का नाम नहीं ले रहा…वीडियो में आगे सारा मामला खोलेंगे
