Maharashtra MLA Disqualification: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अक्टूबर 2023 में एक सुनवाई में याचिकाओं पर निर्णय नहीं लेने के लिए राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) की खिंचाई करते हुए कहा था कि वह इस तरह से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशों को टाल नहीं सकते। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने शिवसेना (Shiv Sena) के प्रतिद्वंद्वी गुटों की तरफ से एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसला सुनाने के लिये निर्धारित 10 जनवरी की समय-सीमा से महज तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच हुई मुलाकात को अनुचित करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आवेदन दायर कर इसकी निंदा की है। खबरों के अनुसार नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने सात जनवरी को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में शिंदे से मुलाकात की।