288 सीटों में से शिवसेना को 124 सीटें मिली हैं और भाजपा गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी यानी एक बड़े भाई के रूप में उभरी है.लेकिन पहले ऐसा नहीं था.ये बात उस समय की है जब दौर था बाला साबह ठाकरे का.कैसे होता था उस समय सीटों का बंटवारा. जानिए इस वीडियो में.