maharashtra election date: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों की (maharashtra jharkhand election date) घोषणा कर दिया है…महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार है…ऐसे में पार्टियों की सीट शेयरिंग भी सबसे अहम है…खासकर मुंबई (mumbai) और नागपुर (nagpur) की कुछ सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी (maha vikas aghadi) में खींचतान जारी है.राजनीतिक गलियारों में खबरें हैं कि महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीटों का बंटवारा पूरा हो गया है…हाल ही में दिल्ली (delhi) में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने सीट शेयरिंग का एक रफ खाका बना लिया है…जिसमें बीजेपी (bjp) 150-160 सीट पर चुनाव लड़ सकती है…शिवसेना (shivsena) 90-95 सीट पर लड़ सकती है…NCP 50 से 60 सीट के फॉर्मूले के साथ चुनाव लड़ सकती है.
