Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव (uddhav thackeray) गुट और एकनाथ शिंदे (eknath shinde) गुट में विधायकों को लेकर चल रहे विवाद (maharashtra politics crisis) पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) ने अपना फैसला सुना दिया है…राहुल (rahul narvekar) ने अपने फैसले में 16 विधायकों जिन पर अयोग्यता की तलवार लटक रही थी… उन्हें योग्य पाया है… इस फैसले से महाराष्ट्र की सियासत (maharashtra politics) में आरोप-प्रत्यारोप का
दौर एक बार फिर तेज हो गया है…साथ ही स्पीकर ने माना है कि शिंदे वाली ही असली शिवसेना (shivsena) है…ये फैसला महाराष्ट्र में उद्धव गुट वाली शिवसेना (shiv sena) के भविष्य को लेकर भी है… यदि ये फैसला उद्धव (uddhav thackeray) गुट के पक्ष में होता तो… महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी का प्रभाव बढ़ सकता था…लेकिन अब उद्धव गुट पर संकट खड़ा हो गया है… और कमाल की बात ये हैं कि ये फैसला देने वाले स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) कभी ठाकरे परिवार के बेहद करीबी हुआ करते थे…
… और पढ़ें