Mahakumbh 2025 Stampede Deaths : प्रयागराज महा कुंभ के मौनी अमावस्या स्नान (mauni amavasya snan) के दौरान भगदड़ (mahakumbh bhagdad) में 30 लोगों की मौत हो गई, जिनमें मध्य प्रदेश के तीन लोग भी शामिल थे। किसी ने अपनी माँ को भीड़ में गुमते देखा, तो किसी को अपने भाई की लाश घर लाने के लिए बचत तक तोड़नी पड़ी। सरकारी अव्यवस्था के कारण अस्पतालों में भी मौतों का सही आंकड़ा छिपाया जा रहा था। देखिए, इस भगदड़ के पीड़ितों की दिल दहला देने वाली गवाही।