Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अगले कुछ दिनों में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। कल्पवासी भी पहुंचने लगे हैं। गुरुवार की सुबह वहां कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से ठंड से लोग परेशान रहे। उत्तर भारत में इन दिनों तापमान काफी कम हो जाने से शीतलहर का दौर जारी है। इस बीच महाकुंभ का पहला स्नान की तिथि काफी करीब है। 13 जनवरी को पहला स्नान है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार, 8 जनवरी को ‘श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा’, ‘श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा’ और ‘श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा’ के ‘साधु’ मेला क्षेत्र में शाही प्रवेश किए। महाकुंभ मेला के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई हैं।