Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा (prayagraj road accident) हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है।
A major road accident occurred in Prayagraj district of Uttar Pradesh, resulting in the tragic death of ten devotees and leaving 19 others injured. Upon receiving the information, the police rushed to the scene, took custody of the bodies, and admitted the injured to the hospital.
According to reports, the horrific accident took place late Friday night on the Prayagraj-Mirzapur Highway near Meja. A Bolero carrying devotees collided head-on with a bus, leading to the fatal crash.