महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजियों की बाढ़ आई है…बीच रैली के दौरान उद्धव ने पुराने CJI को खरीखोटी सुना दी…क्या सच में मुंबई महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा…क्यों कहा गया…सत्ता में आते ही अडानी से सारी जमीन वापस ले लेंगे…उद्धव ने बताया किसने और क्यों गिराई थी उनकी सरकार…आज के इस वीडियो में बताएंगे आपको महाराष्ट्र का सियासी हाल….महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा है…ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं…नेता जनता से वादे करते नहीं थक रहे हैं…खूब बयानबाजियां हो रही है…आने वाले 20 नवंबर को वोटिंग है…23 नवंबर को नतीजे भी सामने आ जाएंगे.इस बार उद्धव ठाकरे ने जब रैली की तो…पहले तो उद्योगपति अडानी पर…फिर पुराने CJI चंद्रचूड़ को जमकर खरी खोटी सुनाई…मुंबई को महाराष्ट्र से अलग न होने देने की बात भी कर गए.