Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रसिद्ध महाकुंभ मेले (maha kumbh mela) का 13 जनवरी 2025 से आगाज होने वाला है। देशभर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के इस मेले में पहुंचने की संभावना है। मेले के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं। इस बीच अडानी ग्रुप (adani group) और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। यह ‘महाप्रसाद सेवा’ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी।